रहना तेरे पास / Rehna Tere Paas Lyrics in Hindi – Armaan Malik

 

रहना तेरे पास / Rehna Tere Paas Lyrics in Hindi – Armaan Malik


Rehna Tere Paas Lyrics in Hindi – ‘Rehna Tere Paas’ is a new Hindi love song sung by Armaan Malik. Starring Priyank Sharma and Shivaleeka Oberoi. Lyrics of Rehna Tere Paas Hi Rehna song are written by Kunaal Vermaa. Music is given by Anurag Saikia and label is Sony Music India.

Song – Rehna Tere Paas
Singer – Armaan Malik
Lyrics – Kunaal Vermaa
Music – Anurag Saikia
Label – Sony Music India



Rehna Tere Paas Lyrics in Hindi

इश्क़ की बारीक़ियाँ
धीरे धीरे सीखा दे मुझे
थोड़ा तुझमे डूबा दे मुझे

ये बारिशें कुछ कह रही
छूके मुझे ये कह रही
अब फासला मुझे नही सहना

मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना

ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ

(संगीत)

यूँ सह रास्तें, नींद की झपकीयाँ
होश में है क्यूँ ये बेहोशियाँ
वक्त बेवक्त क्यूँ आ रही हिचकियाँ
तू याद आ रहा है या याद कर रहा

खुशबू तेरे किरदार की
मुझमे बसी गुलनार सी
तू जो मिले मुझे है ये कहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना

(संगीत)

ओ ख्वाबों का ऐसा धागा
मैने फलक से बाँधा
आसमां ज़मी से जुड़ गया

हो पहले सितारे टूटे
फिर चाँद टूटा के
सजदे में तेरे झुक गया

रहें मेरी गलियाँ तेरी
जितनी भी है दुनियाँ मेरी
तेरे ही नाम है करना

मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना



Thank you so much for visiting us. Hope you have found your proper lyrics in both Hindi and English version. If you have any doubt or query please do concern your queries through comments below.

Thank you!






No comments

Powered by Blogger.